Patna : आखिरकार गहन माथापच्ची के बाद बिहार एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन जाने की खबर है. सूत्रों के अनुसार इसकी घोषणा आज शनिवार शाम को हो सकती है. घोषणा दिल्ली में भी हो सकती है, पटना में भी हो सकती है.बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है. कहा कि मामला फाइनल है. सीटों की संख्या का बेसिक फॉर्मूला कल सामने आ जायेगा. उम्मीदवारों के नाम और सीटों की अंतिम सूची 13 अक्टूबर को घोषित हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो जदयू 102 और भाजपा 101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. खबर है कि काफी मशक्कत के बाद नित्यानंद राय और धर्मेंद्र प्रधान ने चिराग पासवान को मनाया है.चिराग को25-26 सीटें मिलने का बात कही गयी है. जीतन राम मांझी (7-8 सीटें) और उपेंद्र कुशवाहा (5-6 सीटें) पर राजी कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को सहयोगी दलों के साथ सलाह मशविरा किय़ा. इसके बाद सीटों के बंटवारे को फार्मूले पर मुहर लग गयी,लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने आज 11 अक्टूबर को दिल्ली में संसदीय दल की बैठक बुलाई है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भी आज सुबह 11 बजे बैठक होगी. गृह मंत्री अमित शाह बिहार के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
