बिहार

भौंकने वाले कुत्ते…ओवैसी को नीतेश राणे की खुली धमकी

डेस्क :अहिल्यानगर के मुकुंदनगर स्थित सीआईवी ग्राउंड में एआईएमआईएम सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा हुई। इस बैठक में एमआईएम नेता वारिस पठान ने भाजपा नेता और मंत्री नितेश राणे पर हमला बोला। वारिस पठान ने मंत्री नितेश राणे को धमकी देते हुए कहा था आप दो पैरों पर आएंगे और स्ट्रेचर पर जाएंगे। मंत्री नितेश राणे ने इसका जवाब दिया है। कल की सभा अहमदनगर में नहीं, अहिल्यानगर में हुई थी। भौंकने वाले कुत्ते काटते नहीं। वे अहिल्यानगर में घूम रहे थे। वे कहते हैं कि वे कानून-व्यवस्था में विश्वास रखते हैं, लेकिन वे अहिल्यानगर नाम में विश्वास नहीं रखते, वे औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने में विश्वास नहीं रखते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *