दरभंगा। जन सुराज पार्टी ने दरभंगा के तीन उम्मीद मैदान में उतारे है। दरभंगा ग्रामीण जन सुराज ने डॉ. शोएब अहमद खान टिकट देकर अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बिहार विधानसभा में दरभंगा नगर से दरभंगा प्रमंडल के आई जी रहे सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी आर. के. मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है। वही केवटी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज के उम्मीदवार बिलटू सहनी बनाए गए है। चुनाव की तारीखों का एलान होते ही बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है और पहले चरण का मतदान 06 नवम्बर को होंगे जिसमे 21 विधानसभाओ के लिए मतदाता मतदान करेंगे। जिसमे दरभंगा के विधानसभा में भी इसी 6 नवम्बर को मतदान होंगे। सभी राजनीतिक दल ने अपने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओ ने भी चुनावी मोर्चा संभाल लिया है। पार्टी ने दरभंगा जिले की तीन प्रमुख विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों दिए है। डॉ. शोएब अहमद खान सामान्य (मुस्लिम) वर्ग से आते है। दिल्ली पब्लिक कादिराबाद चलाते है, बिहार राज्य प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सचिव बिहार सरकार द्वारा बिजनेस अवार्ड से सम्मानित टाउनशिप निर्माण के व्यवसाय का संचालन भी करते हैं, और समय समय पर सामाजिक कार्यों में देखे जाते रहे है।उनके द्वारा गठित वाजिब अधिकार पार्टी ने 2019 के समस्तीपुर लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार विद्यानंद राम को समर्थन दिया था। जिन्हें 30,000 वोट प्राप्त हुए थे। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा से मोहम्मद सुहेब खान को उम्मीदवार घोषित किया गया है। वे युवा हैं और इलाके में शिक्षा,स्वास्थ्य युवाओं को रोजगार, पलायन पर रोक,भ्र्ष्टाचार, अफसरशाही,अपराध हो और विकास के मुद्दों पर बहुत लंबे समय से काम कर रहे। जन सुराज पार्टी ने बताया उम्मीदवारों का चयन लंबी बातचीत और क्षेत्रीय सर्वे के आधार पर किया गया है। पार्टी के मुताबिक,स्थानीय लोगों की राय, जातीय, सामाजिक संतुलन और स्वच्छ छवि को ध्यान में रखते हुए ये नाम तय किए गए हैं। दरभंगा की जिन तीन विधानसभा सीटों के लिए नाम फाइनल किए गए हैं। आर. के. मिश्रा लंबे समय से जन सुराज के आंदोलन के समय से जुड़े रहे। दरभंगा केवटी सीट से-बिलटू सहनी को टिकट दिया गया है। सहनी समाज के बीच से आते है और मेहनती, जमीनी स्तर के कार्यकर्ता रहे है।
संवाददाता सम्मेलन में जन सुराज के नेताओं ने बताया उम्मीदवार तय करते समय जातीय,सामाजिक संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है। पार्टी का मानना है बिहार की राजनीति को बदलने के लिए ईमानदार और जनता से जुड़े लोगों को आगे लाना बहुत जरूरी है। प्रशांत किशोर की अगुवाई में मजबूत होती पकड़,प्रशांत किशोर पिछले दो सालों से बिहार के गांव-गांव में घूमकर लोगों से मिलते रहे हैं। जन सुराज आंदोलन के ज़रिए उन्होंने साफ-सुथरी राजनीति और बदलाव की बात की है। अब जब चुनाव नजदीक है,उनकी पार्टी मैदान में उतर चुकी है और लगातार उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है। दरभंगा शहरी विधानसभा से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी, राकेश कुमार मिश्रा (आर. के. मिश्रा) पूर्व आईपीएस,1986 बैच – बिहार कैडर) शिक्षा आईआईटी बीएचयू, वाराणसी से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक है,भारतीय पुलिस सेवा में 30 से अधिक वर्षों की विशिष्ट सेवा, दरभंगा प्रमंडल में आईजी के पद पर यहां के लोगो को अपनी सेवाए दी है। और फिर डीजी (होम गार्ड्स एवं फायर सर्विसेज, बिहार), आईटीबीपी, सीआईएसएफ, बीएसएफ में एडीजी के रूप में कार्यरत रहे। इन्होने सीबीआई, सीआरपीएफ में कार्य करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा एवं नक्सल विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वही केवटी विधानसभा से जन सुराज के प्रत्याशी बिल्टू सहनी, पेशे से अधिवक्ता दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के संचालक, राजनीतिक एवं सामाजिक अनुभव लगभग 20 वर्षों तक सक्रिय राजनीतिक, सामाजिक में योगदान रहा है।जनता से अपील जाति,धर्म के नाम पर वोट न देकर उन उम्मीदवारों को चुने जो वास्तव में उनके क्षेत्र के लिए काम करने की क्षमता रखते हैं। दरभंगा जिले की ये तीनों सीटें चुनावी लिहाज से काफी अहम मानी जाती हैं। अब देखना यह होगा जन सुराज पार्टी के ये चेहरे लोगों के दिलो में जगह बना पाते हैं या फिर नहीं।