बिहार विधानसभा चुनाव में खुद को तीसरे विकल्प के रूप में पेश कर रहे जनसुराज ने कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में पार्टी ने 51 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि अब हर दिन हमलोग कैंडिडेट का नाम जारी करेंगे।
चुनाव आयोग की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा करने के साथ ही अब प्रत्याशियों की घोषणा का क्रम शुरू हो गया है। इसी क्रम में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने बाजी मार ली है।
इसी क्रम में मुजफ्फरपुर की नगर विधानसभा सीट से प्रसिद्ध चिकित्सक अमित कुमार दास (डा.ए.के.दास) को प्रत्याशी घोषित किया है।
एसकेएमसीएच से इस्तीफा
डा. एके दास शहर के जाने-माने डाक्टर हैं। चुनाव लड़ने के लिए कुछ माह पहले उन्होंने एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल से अपनी नौकरी भी छोड़ दी। उसके बाद प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को ज्वाइन किया था।
डॉ. ए.के. दास मुजफ्फरपुर में मधुमेह और चिकित्सा के विशेषज्ञ एवं प्रसिद्ध चिकित्सक हैं। वे मधुमेह जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल रहते हैं। वे नियमित व्यायाम और संतुलित आहार के महत्व पर ज़ोर देते हैं।
उनके बारे में
))) चेन्नई स्थित मधुमेह संगठन से यंगर अचीवर पुरस्कार प्राप्त।
))) नियमित व्यायाम और स्वस्थ खान-पान की आदतों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हैं और स्वास्थ्य के लिए दौड़ लगाते हैं।
))) एसकेएमसीएच से जुड़े रहे हैं, जहां उन्हें चिकित्सा विभाग की एक इकाई का प्रभार सौंपा गया था। )))) समाज कल्याण से जुड़े कार्यों में सहभागी रहते हैं।