डेस्क : व्हाट्सएप (WhatsApp) भारत में सबसे फेमस मैसेजिंग ऐप्स में से एक है, जिसे करोड़ों लोग यूज करते हैं. इसकी लोकप्रियता के कारण यह प्लेटफॉर्म अब धोखाधड़ी करने वाले वालों (Scammers) का अड्डा बन चुका है. गलत तत्वों से उपयोगकर्ता को सुरक्षित रखने के लिए WhatsApp अक्सर यूजर रिपोर्ट की समीक्षा करता है. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध खातों के दिखाई देने पर वह उसे सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर देता है. इस कड़ी में WhatsApp ने एक ही महीने में 8 मिलियन से अधिक भारतीय खातों को प्रतिबंधित कर दिया है, जो इसके गोपनीयता नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे.
WhatsApp की लेटेस्ट ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के अनुसार, इस मेटा-स्वामित्व वाले ऐप ने 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच भारत के 8,458,000 व्हाट्सएप यूजर्स को बैन किया है. इनमें से 1,661,000 खातों को सक्रिय रूप से बैन किया गया, जिसका अर्थ है कि उन्हें किसी उपयोगकर्ता शिकायत प्राप्त होने से पहले ही पहचान लिया गया.