अर्थ

EMI पर नहीं पड़ेगा बोझ ! लगातार दूसरी बार RBI ने नहीं बढ़ाईं ब्याज दरें, रेपो रेट 5.5% पर बरकरार

डेस्क : भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बैठक के नतीजे आ गए हैं. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

इसका सीधा मतलब यह है कि आपके लोन की EMI (किस्त) पर कोई असर नहीं होगा. यह लगातार दूसरी बार है जब ब्याज दरों को 5.5% पर बरकरार रखा गया है. इससे पहले अगस्त में भी दरें नहीं बदली थीं.

बाज़ार में कई जानकार यह उम्मीद कर रहे थे कि इस बार रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की कटौती हो सकती है, लेकिन RBI ने दरों को स्थिर रखने का फैसला किया. गवर्नर मल्होत्रा ने बताया कि MPC के सभी छह सदस्यों ने इस फैसले पर सहमति जताई है.

गवर्नर ने कहा कि भारतीय इकोनॉमी मज़बूत बनी हुई है और पहली तिमाही में GDP ग्रोथ शानदार रही है.

हालांकि, आपको बता दें कि 2025 में RBI अब तक तीन बार रेपो रेट में कटौती कर चुका है. फरवरी, अप्रैल और जून की बैठकों में रेपो रेट को लगातार घटाया गया था. इन तीन कटौतियों के बाद यह दर 6.50% से घटकर 5.50% पर आ गई थी.

रेपो रेट को स्थिर रखने के साथ ही, केंद्रीय बैंक ने SDF रेट को 5.25% और MSF रेट को 5.75% पर भी बरकरार रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *