मुजफ्फरपुर : बोचहाँ प्रखंड अंतर्गत भुताने चौक स्थित जय माँ दुर्गा पूजा समिति, भुताने में भव्य जयकारों और श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ महाअष्टमी पूजा-पाठ संपन्न हुआ। पूजा पंडाल में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है।
पूजा स्थल पर आकर्षक झूला मेला और पटाखा प्रदर्शन ने माहौल को और अधिक रौनक से भर दिया है। महिलाओं, बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
पूजा समिति द्वारा पूरे आयोजन में विधि-विधान का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वहीं, प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भव्य साज-सज्जा, रंग-बिरंगे लाइटिंग और माँ दुर्गा के जयकारों से पूरा प्रखंड भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है।
समिति के सम्मानित अतिथियों में बेबी कुमार पूर्व विधायक, अमर पासवान वर्तमान विधायक, आचार्य पराशर अध्यक्ष हिंदू वाहिनी, अनिल कुमार विश्व सनातन सेना प्रमंडल प्रभारी शामिल हुए। मौके पर अध्यक्ष गौतम चंद्रवंशी, सचिव अनिकेत चौधरी, उपाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, उपसचिव नीरज कुमार, प्रकाश प्रखंड अध्यक्ष विश्व सनातन सेना गुप्ता, मनीष साहनी, रामेश्वर गुप्ता, लड्डू महतो, विवेक कुमार, अविनाश गुप्ता, रघुनाथ साह, तेंदुलकर कुमार चौधरी आदि समिति के सदय मौजूद थे।