डेस्क : दुबई में एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में विवादास्पद व्यवहार के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ़ पर 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. वहीं, सलामी बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान को 21 सितंबर को दुबई में हुए सुपर 4 मुकाबले के दौरान किए गए “गोलियां चलाने का जश्न” दिखाने के लिए केवल चेतावनी दी गई.
दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ सुपर फोर मैच के दौरान अपनी हरकतों के कारण दोनों खिलाड़ियों को शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के समक्ष पेश होना पड़ा. हारिस रऊफ़ ने मैदान पर विमान दुर्घटनाग्रस्त होने और 6-0 के इशारे का प्रदर्शन किया, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच हुए सैन्य टकराव के दौरान पाकिस्तान की ओर से छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने के अपुष्ट दावों के संदर्भ में था.
आईसीसी ने मामले की जांच कर दोनों खिलाड़ियों की कार्रवाई तय की. हारिस पर आर्थिक जुर्माना लगाया गया जबकि फरहान को केवल चेतावनी दी गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने खिलाड़ियों के व्यवहार पर निगरानी रखी और अनुशासन सुनिश्चित किया.