दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर बड़का रेलवे हाल्ट के पास गुरुवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां यूपी पुलिस सिपाही सहेंद्र (33) निवासी बामनौली (बागपत) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।सहेंद्र इस समय बुलंदशहर पुलिस लाइन में तैनात थे।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। शव के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान हुई। परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और इस सिलसिले में बुलंदशहर में भी जानकारी जुटाई जाएगी।बताया गया कि सहेंद्र, स्वर्गीय एसआई रुकम सिंह के बेटे थे। पिता की बीमारी से मौत के बाद उन्हें वर्ष 2020 में मृतक आश्रित कोटे से यूपी पुलिस में भर्ती किया गया था। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वर्ष 2021 में बुलंदशहर पुलिस लाइन में तैनाती मिली।इकलौते बेटे थे सहेंद्र, परिवार टूटासहेंद्र परिवार के इकलौते बेटे थे। वर्ष 2020 में उनके छोटे भाई विशु ने आत्महत्या कर ली थी, इसके बाद पिता रुकम सिंह की बीमारी से मौत हो गई थी। अब परिवार में सिर्फ मां कांति देवी रह गई हैं। परिजनों ने बताया कि सहेंद्र ने कभी तनाव या परेशानी के बारे में कोई बात साझा नहीं की। चाचा रामकुमार ने कहा कि उन्हें बागपत आने की भी जानकारी नहीं थी।