सी एम कॉलेज किलाघाट से कोतवाली थाना तक सड़क का जल्द होगा कायाकल्प
दरभंगा। सी एम कॉलेज किलाघाट से कोतवाली थाना तक बनने वाले सड़क व नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री सह नगर विधायक, संजय सरावगी एवं दरभंगा नगर निगम की महापौर,अंजुम आरा के द्वारा सड़क नाला का शिलान्यास नारियल तोड़कर किया गया। शहर में 3 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से सीएम कॉलेज से नाका संख्या-5 तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
डबल इंजन की एनडीए सरकार के नेतृत्व में दरभंगा विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। शहर से लेकर गांव तक सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं आधारभूत संरचना को लेकर अभूतपूर्व कार्य हुए है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की तथा स्थानियों समस्याओं को भी सुना। यह सड़क नाला तीन वार्डो से होकर जाती है।इस सड़क नाला के बनने से तीनो वार्डो की जनता को फायदा पहुंचेगा। मंत्री संजय सरावगी ने कहा के इस सड़क व नाला की मांग थी। जिसे आज पूरा किया गया है,पथ निर्माण विभाग की ओर से बनाया जाएगा। 3 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से सीएम कॉलेज से नाका संख्या-5 तक सड़क एवं नाला निर्माण का कार्य होगा। जिसका शिलान्यास किया गया है और जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया की कई विकास के कार्य हुए है और कई चल रहे है। शहर में कई पुलों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे और कई हजारों करोड़ की कई योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया।
मौके पर दरभंगा नगर निगम की महापौर, अंजुम आरा ने कहा की वर्षो से सड़क व नाला की समस्या थी जो हमारे मंत्री सह नगर विधायक, संजय सरावगी के प्रयास से बनने जा रही है। मैं यहां सभी तीनो वार्ड के पार्षद, उपस्थित लोगो को बधाई देती हूँ। यहां नाला की सबसे बड़ी समस्या थी जो अब दूर होगी। और सी एम कॉलेज किलाघाट से लेकर कोतवाली थाना का सड़क नाला का कायाकल्प होगा। इसके लिए मंत्री संजय सरावगी को बहुत धन्यवाद और लोगो को एक बार फिर से बधाई देती हूँ। मौके पर वार्ड 21 के पार्षद नवीन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यक्रम शुरू किया गया। वार्ड 25 के पार्षद मो फिरोज और स्थानीय वार्ड 24 के पार्षद, खलिकुज्जमा पप्पू सरदार,जावेद अनवर,पिंटू भंडारी हसनैन बाबा,फिरोज खान, हुसैन मंसूरी सहित सैकड़ो स्थानीय तीनो वार्डो के लोग भी मौजूद रहे।