डेस्क :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को बिहार के दौरे पर आएंगी तथा इस दौरान वह महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों से संवाद करेंगी और एक जनसभा को संबोधित करेंगी।बिहार के कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने यहां प्रेसवार्ता इसकी जानकारी दी। प्रेसवार्ता में उनके साथ कांग्रेस महासचिव सैयद नसीर हुसैन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार एवं अन्य नेता मौजूद थे।
खान ने बताया, ‘‘प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्वाह्न करीब 12 बजे यहां ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके बाद अपराह्न तीन बजे वह मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।’’
यह वाड्रा का लगभग एक महीने में राज्य का दूसरा दौरा होगा। उनकी पिछली यात्रा अगस्त में वोटर अधिकार यात्रा के लिए हुई थी, जिसमें उनके भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक पखवाड़े के भीतर 25 जिलों की 1,300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की थी।