दरभंगा। मिल्लत महाविद्यालय में 27 सितंबर को भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका विषय पर होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी की समीक्षा हेतु शिक्षकों की एक बैठक प्रधानाचार्य डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त समीक्षा बैठक में सेमिनार से संबंधित विभिन्न समितियों की ओर से तैयारी की रूपरेखा प्रस्तुत की गई जिसमें प्राचार्य महोदय ने हाईब्रिड मोड में हो रहे संगोष्ठी के विभिन्न पहलुओं का अवलोकन किया तथा कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसमें विभिन्न प्रांतों एवं कई देशों से आए शोध सार तथा लगभग 352 शोधार्थी व प्राध्यापकों द्वारा कराए गए पंजीकरण का जायजा लिया गया तथा तैयारी की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया साथ ही भारी संख्या में हो रहे पंजीकरण पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। ज्ञातव्य हो कि अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन हेतु ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी की अनुमति और उनका पूर्ण संरक्षण प्राप्त है। संगोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ. मोहम्मद शाहनवाज आलम ने अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारी के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।