दरभंगा। स्वर्ण व्यवसाई राहुल कुमार उर्फ जीतू की हत्या की खबर सुनते ही बुधवार की शाम बाकरगंज स्थित सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया। देखते देखते दारूभट्टी मचहट्टा के पास स्थित मृतक के घर के पास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। युवा व्यवसाई की सरेशाम हुई हत्या से लोगों के चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा था। मृतक के परिजन घटना को लेकर ताज्जुब और सदमे में है। पिता बबलू साह सहित मृतक राहुल कुमार की पत्नी को संभालने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी राहुल चार भाई थे। उसकी शादी दस साल पहले हुई। राहुल की पांच वर्ष व करीब ढेड़ वर्ष की दो बेटियां है बड़ों को रोते देख वे भी रो पड़ती थी। जिला में इन दिनों अपराध, नशा बहुत बढ़ गया है। समाज के लोग भी पहले की तरह आगे नहीं आ पाते है। जिससे अपराध नशा ज्यादा तेजी के साथ बढ़ रहा है। जिस कारण भी
बेखौफ बदमाशों के हौसले बढ़ गए है। बढ़ती अपराध के कारण लोग गिरती कानून व्यवस्था का नतीजा बता रहे थे। गस्ती ठीक से व नियमित नहीं होती है। स्थानीय लोगो की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरो ने व्यवसाई को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर मृतक के घर पर बुधवार की शाम उमड़ी लोगों की भीड़। वही मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों के सुराग की तलाश कर रही है। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे। हालांकि पुलिस की ओर से काफी अनुरोध करने के बाद परिजनो ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने को तैयार हुए। शव का डीएमसीएच में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। दूसरी ओर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। व्यवसाई से कितने की रूपये की लूट हुई, इस सिलसिले में पुलिस या परिवार की ओर से अभी तक कोई
जानकारी नहीं दी गई है।