डेस्क : UP की नगीना सीट से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की मित्र रही एमपी की इंदौर निवासी पीएचडी स्कॉलर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रोहिणी घावरी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या की धमकी दी। पोस्ट में लिखा, ‘आप सब को मेरा अंतिम अलविदा, आज ही तेरे नाम का जहर खाऊंगी.’ रोहिणी ने इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) और सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज कराई थी।
डॉ. रोहिणी का आरोप है कि चंद्रशेखर आजाद ने उनके साथ तीन साल तक चले रिश्ते में धोखा दिया और उनकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया।अब उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह चंद्रशेखर को बचाने में लगी हुई है।
