उत्तर प्रदेश

शिवहर में दो बाइक की टक्कर में पैक्स अध्यक्ष की दर्दनाक मौत, एक की हालत नाजुक

डेस्क :शिवहर जिले के फतहपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर पीएचसी के पास भीषण सड़क हादसे में श्यामपुर के पैक्स अध्यक्ष की दर्दनाक मौत हो गयी है. जिससे पूरे इलाके हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि डुमरी कटसरी प्रखंड के श्यामपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह शिवहर से अपने घर श्यामपुर लौट रहे थे.तभी मथुरापुर गांव निवासी मदन दास अपनी बाइक से शिवहर की ओर जा रहे थे. फतहपुर पीएचसी के पास दोनों की बाइक में सीधी टक्कर हो गयी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को तुरंत सदर अस्पताल शिवहर लाया गया। वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह को मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल मदन दास को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. अचानक हुई इस दुर्घटना से श्यामपुर पंचायत समेत पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।ग्रामीणों का कहना है कि अशोक सिंह सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रिय रहते थे और किसानों की समस्याओं को उठाने में अग्रणी भूमिका निभाते थे। उनकी असामयिक मौत से पंचायत के लोग सदमे में हैं. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दुखद घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।वही पैक्स अध्यक्ष संघ के जिलाध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने उनके मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *