वाल्मीकि समाज की युवती रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- “इस अय्याश बेवड़े आदमी को मैं बहुजन आंदोलन के लायक़ बना रही थी, यही गलती है मेरी और इसने मुझे ही समाज के सामने बदनाम किया। पुलिस मेरी नहीं सुन रही, क्योंकि बीजेपी इसको बचा रही है, लेकिन समाज के सामने मैं साबित करूँगी कि ग़लत मैं नहीं यह है ! बहुजन वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुए षड्यंत्र का पर्दाफाश करती रहूंगी !”