वायरल वीडियो चंबा : रामलीला में दशरथ का रोल प्ले कर रहे कलाकार की अचानक मौत Posted on September 24, 2025 Author admin Comment(0) https://newswatch.co.in/wp-content/uploads/2025/09/tweeload_w72dupqi.mp4 हिमाचल प्रदेश के चंबा में आयोजित रामलीला में दशरथ का रोल प्ले कर रहे 73 साल के अमरेश की अचानक मौत हो गई। उन्होंने इस बार पहले की कह दिया था कि ये उनकी आखिरी रामलीला होगी। राम-सीता स्वयंवर से पहले दशरथ दरबार के दौरान ये घटनाक्रम हुआ।