डेस्क : खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीएम मोदी को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने से रोकने वाले को 11 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. यह ऐलान उसने पाकिस्तान के लाहौर से वीडियो के जरिए किया था और भारत के कई राज्यों को खालिस्तान का हिस्सा बताया था. इस गंभीर मामले में अब भारत की एंटी-टेरर एजेंसी NIA ने पन्नू और उसके संगठन पर UAPA के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
