बारां जिले के अंता स्थित पेट्रोल पंप पर लूट का मामला सामने आया है. रविरार देर रात नकाबपोश बदमाश पेट्रोल पंप पर गए और वहां मौजूद स्टाफ के साथ मारपीट की. साथ ही, पेट्रोल पंप पर रखे हुए 75 हजार रुपए लूट कर चले गए. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाश मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. बदमाशों ने पेट्रोल पर मौजूद स्टाफ को बंधक बना लिया था.