अजब-गजब

मेरठ : बाइक से जा रहे युवक की गर्दन चाइनीज मांझे से कटी, चली गई जान, दूसरा गंभीर रूप से घायल

डेस्क : एक दर्दनाक घटना मेरठ में सामने आई है. जिसमें बाइक से जा रहे एक बाइक सवार की मांजे से गर्दन कट गई, जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई तो वही पीछे बैठे दुसरे की नाक कटने की वजह से उसकी नाक को टांके लगवाए गए हैं.

बताया जा रहा है कि सोमवार को मांझा खरीद कर ये दोनों बाइक से जा रहे थे. पीवीएस रोड पर इनके साथ ये हादसा हुआ. हादसा होने के बाद दोनों को हॉस्पिटल लेकर जाया गया. जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम सुहैल बताया जा रहा है और इसके दोस्त का नाम नवाजिश बताया जा रहा है.सोमवार की शाम साढ़े तीन बजे तेजगढ़ी से कुछ पहले एबी कट पर नीम और आम के पेड़ पर अचानक ही पतंग कट कर गिर गई.

मेडिकल थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर का रहने वाला सुहेल अपने दोस्त नवाजिश के साथ सोमवार शाम बाइक पर लिसाड़ी गेट क्षेत्र में मांझा खरीदने आया था.लिसाड़ी क्षेत्र के गोला कुआं से मांझा खरीदने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे.बाइक सुहैल चला रहा था, जबकि नवाजिश पीछे बैठा था.जब वे शास्त्रीनगर एल ब्लॉक से होकर पीवीएस मॉल की तरफ से तेजगढ़ी चौराहे ओर जा रहे थे, तभी एबी कट पर चीनी मांझे की चपेट में आकर बाइक चला रहे सुहैल की गर्दन कट गई. चीनी मांझे ने पीछे बैठे नवाजिश को भी चपेट में ले लिया और उसकी भी नाक कटने से वह गंभीर घायल हो गया. गर्दन कटने के बाद सुहेल की बाइक भी सड़क पर गिर गई. दोनों को हॉस्पिटल लेकर जाया गया. लेकिन इस दौरान सुहैल की मौत हो गई.

बता दें कि कई शहरों में चाइनीज मांझे पर पाबंदी लगाई गई है. बावजूद इसके कई जगहों पर अवैध तरीके से चाइनीज मांझे की बिक्री भी होती है और इसको धड़ल्ले से खरीदा भी जाता है. जिसके कारण बेजुबान जानवरों और पक्षियों समेत लोगों को भी अपनी जान गंवानी पड़ती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *