अर्थ

सेंसेक्स, निफ्टी अब तक के सबसे हाई उछाल पर, शेयर बाजार ने तोड़ा रिकॉर्ड

डेस्क : भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 8 अप्रैल को शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई.हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुले.

सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 74,555.44 पर और निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 22,578.35 के लेवल पर खुला. इसके बाद भी शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी रहा. जिसकी वजह से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 424 अंकों की तेजी के साथ 74,673.84 अंक के अपने ऑल टाईम हाई पर पहुंच गया . वहीं, निफ्टी भी 116 अंकों की बढ़त के साथ 22,630 के अपने 52-वीक हाई लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनियों के शेयर फायदे में रहे.जबकि विप्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को 1,659.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने इस महीने के पहले सप्ताह में बाजार से 325 करोड़ रुपये निकाले.

AMRITA KUMARI