कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर इकाई एवं शिक्षा शास्त्र इकाई की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर जन जागरूकता रैली एवं परिसर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा शास्त्र विभाग के निदेशक डॉ. घनश्याम मिश्र ने की। उन्होंने अपने संबोधन में स्वच्छता को जीवन का अनिवार्य अंग बताते हुए विद्यार्थियों से संकल्पित प्रयास करने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वच्छ भारत अभियान तभी सफल होगा जब हर व्यक्ति इसे व्यक्तिगत जिम्मेदारी माने।
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. साधना शर्मा ने स्वच्छता को सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए स्वयं भागीदारी का महत्व रेखांकित किया। वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. पवन सहनी ने विद्यार्थियों को अनुशासनपूर्वक स्वच्छता गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
पूरे आयोजन का संयोजन डॉ. साधना शर्मा एवं डॉ. पवन सहनी के द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधीर कुमार झा के मार्गदर्शन में हुआ।
इस अवसर पर अनेक स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।