डेस्क : बॉलीवुड और असमिया संगीत उद्योग के प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग का निधन हो गया है। 52 वर्ष की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत की खबर ने संगीत प्रेमियों और उनके फैंस को गहरा सदमा दिया है। बताया जा रहा है कि जुबिन सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते समय एक हादसे का शिकार हो गए, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। जैसे ही जुबिन गर्ग की मौत की खबर सामने आई, उनका आखिरी वीडियो वायरल होने लगा।
ठीक 24 घंटे पहले ही जुबिन गर्ग ने एक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में अपने कॉन्सर्ट की जानकारी दी थी, जो सिंगापुर में होने वाला था। जुबिन ने फैंस से गुजारिश की थी कि वो बड़ी संख्या में उनके गाने सुनने के लिए आएं। इसके साथ ही उन्होंने लंबे पोस्ट में अपने कल्चरल ट्रेडिशनल प्रोग्राम की पूरी जानकारी साझा की थी। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस इसके कमेंट सेक्शन में अपने फेवरेट सिंगर की आत्मा के लिए दुआ कर रहे हैं। कई लोगों ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि सिंगर का इतनी जल्दी चले जाना उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं। कई फैंस का कहना है कि काश वो उन्हें आखिरी बार सुन पाते।
उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘सिंगापुर के दोस्तों, मैं आपको 20 और 21 सितंबर को सिंगापुर के सनटेक में आयोजित होने वाले चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में आमंत्रित करता हूं। आइए और भारत के अनोखे हिस्से को निहारिए। हम बेहतरीन कृषि, हस्तशिल्प उत्पाद, चाय का अनुभव, नृत्य, फ़ैशन शो और शाम के संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं जिनमें भारत के पूर्वोत्तर के रॉक बैंड और रैपर्स शामिल होंगे। मैं पूरे महोत्सव में सांस्कृतिक ब्रांड एंबेसडर के रूप में मौजूद रहूँगा और 20 तारीख की शाम को अपने लोकप्रिय हिंदी, बंगाली और असमिया गीतों के साथ प्रस्तुति दूँगा। मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं, यह शनिवार और रविवार को होगा और प्रवेश निशुल्क है। आप सभी आइए और हमारा समर्थन कीजिए। चीयर्स!’
जानकारी के अनुसार, जुबिन गर्ग सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग का आनंद ले रहे थे, तभी वे समुद्र में गिर गए। उन्हें तुरंत बचा लिया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। जुबिन को सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में प्रस्तुति देनी थी, लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर पाए।
बता दें, जुबिन गर्ग का असली नाम जुबिन बोरठाकुर था और वे 1972 में मेघालय में जन्मे थे। उन्होंने 1990 के दशक में अपने अंतिम नाम की जगह अपना गोत्र ‘गर्ग’ को अपना मंच नाम बनाया। उनका सबसे बड़ा ब्रेक फिल्म ‘गैंगस्टर’ का सुपरहिट गीत ‘या अली’ था, जिसने उन्हें पूरे देश में लोकप्रियता दिलाई। इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड हिट गाने दिए, जैसे ‘सुबह सुबह’ और ‘क्या राज है’। जुबिन ने असमिया, बंगाली और हिंदी के अलावा 40 से अधिक भाषाओं और बोलियों में अपनी आवाज दी।