दरभंगा, 19 सितम्बर।
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्नातकोत्तर इकाई की परामर्शदातृ समिति का उपवेशन आज सम्पन्न हुआ। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस अवसर पर स्नातकोत्तर इकाई की बेस्ट वॉलंटियर अपर्णा प्रियंवदा को सम्मानित किया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि स्नातकोत्तर इकाई द्वारा विश्वविद्यालय को अविलंब यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भेजा जाएगा। उपयोगिता प्रमाण पत्र की शीघ्र प्रेषण पर बल दिया गया। बैठक में नए C N A अकाउंट खोलने के विषय पर भी चर्चा हुई तथा एनएसएस स्वयंसेवकों के mybharat पंजीकरण पर विचार किया गया।
बैठक में धर्मशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार झा, स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग से डॉ. राम निहारा राय, दर्शन विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार पांडेय तथा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा उपस्थित रहे।
इस उपवेशन का संयोजन डॉ. साधना शर्मा द्वारा किया गया।