डेस्क :पणजी पुलिस ने यहां कारानजलेम में सामाजिक कार्यकर्ता रामा काणकोणकर पर हुए क्रूर हमले के बाद बृहस्पतिवार दोपहर को पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने देर रात यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राहुल गुप्ता ने बताया कि एक संदिग्ध अब भी फरार है। काणकोणकर ने पुलिस को बताया कि बच्चों के पार्क के पास हमलावरों ने उन्हें घूंसे मारे, उनकी पिटाई की, उनके चेहरे पर गोबर पोत दिया और उन्हें सड़क पर फेंक दिया
