राजस्थान के अजमेर में कलयुगी मां ने अपनी तीन साल की बेटी को झील में फेंक कर उसकी जान ले ली. महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर से परेशान होकर अपनी बेटी को आनासागर झील में फेंक दिया. आरोपी माँ अंजलि ने पहले बच्ची को सुलाया और फिर पानी में डुबो दिया. पुलिस की जाँच में सामने आया है कि पति से अलग होने के बाद अंजलि बेटी के साथ अजमेर आकर रहने लगी थी, जहाँ मकान मालिक अल्केश गुप्ता के साथ उसके संबंध बन गए और दोनों लिव-इन में रहने लगे. पार्टनर अक्सर बेटी को लेकर ताने देता था, इसी तनाव में उसने यह कदम उठाया.
