दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, स्नातकोत्तर इकाई, राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत जनकनंदिनी महिला छात्रावास से की गई।
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. पुरेंद्र बारिक रहे। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता केवल पर्यावरण से जुड़ा विषय नहीं है बल्कि यह जीवन की मूल संस्कृति है, जो हमें महात्मा गांधी जी से सीखने को मिलती है।”
भू-संपदा पदाधिकारी डॉ. उमेश झा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस तक यह पखवाड़ा विशेष प्रेरणा का अवसर है।”
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा ने कहा कि “स्वच्छ परिसर ही स्वस्थ समाज की नींव है और हमें इसे एक सतत् संकल्प के रूप में अपनाना चाहिए।”
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, स्नातकोत्तर इकाई, राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आज दिनांक 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत जनकनंदिनी महिला छात्रावास से की गई।
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. पुरेंद्र बारिक रहे। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता केवल पर्यावरण से जुड़ा विषय नहीं है बल्कि यह जीवन की मूल संस्कृति है, जो हमें महात्मा गांधी जी से सीखने को मिलती है।”
भू-संपदा पदाधिकारी डॉ. उमेश झा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस तक यह पखवाड़ा विशेष प्रेरणा का अवसर है।”
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा ने कहा कि “स्वच्छ परिसर ही स्वस्थ समाज की नींव है और हमें इसे एक सतत् संकल्प के रूप में अपनाना चाहिए।”
विकास पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार झा ने कहा कि “छात्राओं की भागीदारी से यह अभियान और अधिक सशक्त होगा, और हमें इसे निरंतरता में बदलना है।”
संयोजिका स्नातकोत्तर इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी तथा छात्रावासाधीक्षिका डॉ. साधना शर्मा ने कहा कि “छात्राओं की सक्रिय भागीदारी इस अभियान को सफल बनाएगी, और स्वच्छता को हम सबको अपने दैनिक आचरण में लाना होगा।”
जनकनंदिनी महिला छात्रावास की उपाधीक्षक डॉ. प्रीति रानी ने कहा कि “छात्राओं ने उत्साहपूर्वक परिसर की सफाई कर इस पखवाड़े का शुभारंभ किया है, यह विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।”
इस अवसर पर छात्रावास की लगभग 25 छात्राएँ तथा सुरक्षा कर्मी श्रीमती पूनम एवं श्रीमती सागर ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अभियान का संयोजन डॉ. साधना शर्मा के द्वारा किया गया।
