डेस्क :
IND vs PAK: पाकिस्तान की ‘इंटरनेशनल बेइज्जती’, आईसीसी ने मैच रेफरी को हटाने की मांग पर सुनाया बड़ा फैसला
Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक और झटका लगा है. भारत के खिलाफ हुए हैंडशेक विवाद के बाद पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी जिसपर आईसीसी ने ये फैसला सुनाया है.

पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका (फोटो-पीटीआई)
एशिया कप 2025 में भारत से हारने के बाद अब पाकिस्तान को मैदान के बाहर भी करारी हार झेलनी पड़ी है. भारत-पाकिस्तान मैच में हैंडशेक विवाद हो गया था जिसके बाद पीसीबी ने आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. पीसीबी ने मैच रेफरी की शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने ही दोनों देशों के खिलाड़ियों को हाथ नहीं मिलाने के लिए कहा था लेकिन अब आईसीसी ने इस मामले पर अपना फैसला सुना दिया है. आईसीसी ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने से मना कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी की शिकायत के कुछ घंटों बाद ही आईसीसी ने उसे सिरे से खारिज कर दिया.