डेस्क : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में उपमुख्यमंत्री अजित पवार शुक्रवार को कैबिनेट बैठक से बाहर चले गए. रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ विवाद हुआ. वित्त मंत्रालय संभाल रहे पवार का विरार-अलीबाग कॉरिडोर परियोजना को लेकर सीएम शिंदे और उपमुख्यमंत्री के साथ विवाद हुआ. बताया जा रहा है कि सीएम को इस परियोजना के लिए वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन पवार ने अभी तक इस पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.
इस बीच, एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने आज शाम 6.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. अगले हफ्ते महाराष्ट्र चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की उम्मीद है, ऐसे में एनसीपी पार्टी की चुनावी रणनीतियों पर चर्चा कर सकती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवार के साथ सुनील तटकरे, छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल समेत एनसीपी के अन्य नेता भी शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र की सत्ताधारी महायुती में अजित पवार को लेने के बाद से ही टशन देखा गया है. अजित पवार की पार्टी का विरोध लोकसभा चुनावों के बाद बढ़ गया है. कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री और शिंदे गुट के नेता तानाजी सावंत ने अजित पवार गुट पर एक विवादित बयान दिया था.
मंत्री सावंत ने कहा था कि, एनसीपी नेताओं के साथ बैठने पर उल्टी आती है. तानाजी सावंत ने कहा था , “कैबिनेट मीटिंग में मैं अजित पवार और उनके नेताओं के साथ बैठता हूं, लेकिन मीटिंग से बाहर आने के बाद मुझे उल्टी होती है. मैं कभी भी एनसीपी के साथ बैठना पसंद नहीं करता. मैं कट्टर शिवसैनिक हूं और जो भी कट्टर शिवसैनिक है, वह कभी भी राष्ट्रवादी और कांग्रेस के साथ नहीं बैठ सकता. शुरू से आज तक, साथ बैठने से जैसे ‘एलर्जी’ सी होती है और तबीयत खराब होने लगती है.”