डेस्क : नॉर्वे की नोबेल समिति ने 2024 का नोबल शांति पुरस्कार जापानी संगठन Nihon Hidankyo को देने का फैसला किया है. हिरोशिमा और नागासाकी के परमाणु बम से बचे लोगों के इस जमीनी आंदोलन, जिसे हिबाकुशा के नाम से भी जाना जाता है, को परमाणु हथियारों से मुक्त दुनिया बनाने के प्रयासों और गवाहों के बयानों के माध्यम से यह साबित करने के लिए यह शांति पुरस्कार दिया रहा है कि परमाणु हथियारों का फिर कभी इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.