डॉ. शालिनी कुमारी भवसिंका, डॉ. प्रेमलता शर्मा, डॉ. पूजा कुमारी गुप्ता, डॉ. शैलेन्द्र कुमार तथा डॉ. पुष्प लता झा बनाए गए नये एनएसएस पदाधिकारी
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के आदेश से मिथिला विश्वविद्यालय क्षेत्र स्थित कॉलेजों में एनएसएस के पांच नये कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति कार्यक्रम समन्वयक प्रथम डॉ. आरएन चौरसिया के द्वारा की गई है, जिनमें समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर की एनएसएस इकाई-2 में मनोविज्ञान की सहायक प्राध्यापिका डॉ शालिनी कुमारी भवसिंका, आरएनएआर कॉलेज, समस्तीपुर में दर्शनशास्त्र की सहायक प्राध्यापिका डॉ प्रेमलता शर्मा, जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, मधुबनी की एनएसएस इकाई-1में मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ पूजा कुमारी गुप्ता एवं इकाई- 2 में मैथिली विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ पुष्प लता झा तथा आरबीएस कॉलेज, तेयाय, बेगूसराय में इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ शैलेन्द्र कुमार के नाम शामिल हैं।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि इन पांचों पदाधिकारियों की नियुक्ति उनके कॉलेजों के प्रधानाचार्यों द्वारा निकाले गए विज्ञापन के आलोक में आवेदित शिक्षकों के नामों में से की गई है। ये सभी प्राध्यापक अगले 3 वर्षों के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी बनाए गए हैं, जिनके योगदान का प्रतिवेदन एनएसएस कोषांग द्वारा 15 दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से मांगा गया है। डॉ चौरसिया ने बताया कि नियमानुसार इन पदाधिकारियों द्वारा अपने महाविद्यालयों में आयोजित सभी एनएसएस कार्यक्रमों का मासिक प्रगति- प्रतिवेदन प्रत्येक माह के 12 तारीख तक भेजना सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी कार्यक्रम पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्य बंद है। जैसे ही प्रशिक्षण प्रारंभ होगा, वैसे ही कुलपति से आदेश प्राप्त कर इन सभी पदाधिकारियों सहित अन्य अप्रशिक्षित कार्यक्रम पदाधिकारियों को विभिन्न समूह में बारी- बारी से प्रशिक्षण हेतु रामकृष्ण मिशन आश्रम, नरेन्द्रपुर, कोलकाता भेजा जाएगा, ताकि कार्यक्रम पदाधिकारी को उनके कार्यों एवं दायित्वों की पूरी जानकारी हो सके तथा एनएसएस की कार्यशीलता एवं कार्यक्रमों की गुणवत्ता में वृद्धि भी हो सके।