स्थानीय

दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय में सेवानिवृत्त लिपिक को दी गई विदाई

दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय के भूसंपदा विभाग के साथ- साथ ज्योतिष विभाग में कार्यरत उच्चवर्गीय लिपिक चौधरी रामविलास राय को सेवानिवृत्ति पर शनिवार को विदाई दी गयी। उनका कार्यकाल कल 31 अगस्त को पूरा हो रहा है। चूंकि कल रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा इसलिए उन्हें आज ही दोनों विभागों से ससम्मान विदा किया गया। इस अवसर पर उन्हें पाग व चादर के साथ अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित भी किया गया। उधर, ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष व कुलानुशासक डॉ कुणाल कुमार झा ने कहा कि लिपिक श्री राय कार्य के प्रति अतिसंवेदनशील रहे हैं। वे उनके लंबे स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। विदाई के मौके पर डॉ वरुण कुमार झा, डॉ यदुवीर स्वरूप शास्त्री, डॉ शम्भूनाथ तिवारी, डॉ अवधेश श्रोत्रिय, कर्मचारी नेता डॉ अनिल कुमार झा, डॉ रविन्द्र मिश्र समेत कई कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *