अन्य

वोटर अधिकार यात्रा मिथिलांचल में रहा पूर्ण सफल आयोजन : डॉ. मुन्ना खान

दरभंगा। राहुल गांधी का मिथिलांचल की धरती दरभंगा पर वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार कांग्रेस के कार्यकर्ताओ एवं पप्पू वादी समर्थक लगे हुऐ थे। डॉ मुन्ना खान पप्पू यादव के निर्देशानुसार लगातार कांग्रेस एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कई बैठकें की गई थी। जिससे वोटर अधिकारी यात्रा में कहीं कोई कमी नहीं रह जाए। जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान द्वारा कठहलबारी के भंडार चौक की जिम्मेदारी डॉ. मुन्ना खान को मिली थी। उन्होंने अपने हजारों समर्थकों के साथ मिलकर भंडार चौक को भड़ दिया। जिसे सड़क एवं पुल उनके समर्थकों से खचाखच भर गई।घोड़ों का हजुम कई जगह फूल बरसाने वाली जेसीबी मशीन से फूल बरस रहा था। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी यह देख बहुत खुश दिखे इस बिच मुन्ना खान ने राहुल गाँधी को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे उनसे हाथ मिलाया बाते की और आगे बढ़ते रहे। इस भीड़ में उनकी सुरक्षा कर्मियों को काफी दिक्कतों सामना करना पड़ा, कई जगह बड़े-बड़े कट आउट बैनर, वाललैप बैनर से पुरा शहर पटा-पड़ा था। डॉ मुन्ना खान चंद्रकांत सींह यादव की अगुवाई में खुडवा राहुल, पप्पू यादव एवं तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया डॉ मुन्ना खान ने कहा राहुल गांधी के मिथिलांचल की पावन धरती पर आगमन से कांग्रेसी समर्थकों के साथ साथ पूरी इंडिया गठबंधन को मजबूती मिली है उत्साह कई गुना बढ़ गया है। खास आम जनता अपने वोट के अधिकार को लेकर सड़क पर उतर आई थी। अगर अभी भी केंद्र सरकार एंव चुनाव आयोग नहीं संमभली तो अपने वोट का अधिकार बचाने के लिए आम जनता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। गरीब,दलित,पिछड़ा, मजदूर, किसान की ताकत सिर्फ वोट है अगर वो ही छीन लिया जाएगा तो फिर आने वाले समय में राशन,पानी,बिजली विधा,विधवा,विकलांग एवं बहुत सारे सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा। इसलिए आम जनता अपने वोट के अधिकार को बचाने के लिए सड़क पर राहुल गांधी के अध्यक्षता में संघर्ष करने को तैयार है। हायाघाट विधानसभा से सैकड़ों कार्यकर्ता डॉ खुदादाद, अकबर खान बिलाल खान, फिरोज खान,मो दुलारे,विजय दास अपने साथ लेकर भंडार चौक पहुंचे। डॉ. मुन्ना खान ने कहा वोटर अधिकार यात्रा की सफलता आम जनता के साथ साथ कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन को जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *