डेस्क :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कनेक्टिविटी और अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे पर उनकी सरकार का ध्यान कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार और असम को लाभान्वित करने वाली तीन परियोजनाओं को मंजूरी देने के मंत्रिमंडल के फैसले में परिलक्षित होता है।मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, कनेक्टिविटी और अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे पर हमारा ध्यान आज के मंत्रिमंडल के फैसले में एक बार फिर प्रतिबिंबित हुआ है, जो कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार और असम को लाभ पहुंचाने वाली तीन परियोजनाओं के ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ और गुजरात में कच्छ के दूरदराज के इलाकों में एक नयी रेलवे लाइन से संबंधित है
