मध्य प्रदेश के परसवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव कोरजा में एक हैवानियत भरा मामला सामने आया है, जहां 60 वर्षीय बलवंत चौधरी की उनके बेटे, बहू और पत्नी ने जमकर पिटाई की और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के भाई साहेब लाल चौधरी ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से जांच की मांग की है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है,फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
