बिहार

अररिया पहुंचकर मोदी सरकार पर जमकर बरसे Rahul Gandhi, चुनाव आयोग को बताया ‘चुनावी चूक

डेस्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान बिहार के पूर्णिया से अररिया पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ‘वोट चोरी’ का प्रयास कर रही है अररिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के माध्यम से गरीबों के वोट चुराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने इस प्रक्रिया को चुनाव आयोग के समर्थन से ‘वोट चुराने का एक संस्थागत तरीका’ बताया। गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी सरकार… सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों का निजीकरण करने के बाद… अब चुनाव आयोग की मदद से SIR के जरिए गरीबों के वोट चुराना चाहती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *