डेस्क : एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कप्तानी पहले से ही तय थी कि सूर्यकुमार यादव करेंगे। इस बीच टीम के ऐलान के साथ ही एक खिलाड़ी को जबरदस्त फायदा मिलता हुआ दिख रहा है। अभी कुछ दिन पहले तक वो खिलाड़ी टीम का हिस्सा तक नहीं था, लेकिन अचानक किस्मत ने पलटा खाया। इसके बाद चीजें बदलती चली गईं। हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल की, जो टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान हैं और अब एशिया कप के लिए भी चुने गए हैं।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस बार एशिया कप के लिए मैदान में उतरेगी। टीम में उपकप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी गई है। इससे पहले दो सीरीज में शुभमन टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने ना केवल टीम में अचानक से एंट्री मारी, बल्कि उपकप्तान भी बन गए। इससे पहले ये जिम्मेदारी अक्षर पटेल निभा रहे थे, जो इस बार टीम में तो हैं, लेकिन अब वे बतौर खिलाड़ी ही खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले कुछ महीनों में अचानक शुभमन गिल के अच्छे दिन आ गए हैं। वे टेस्ट टीम के तो कप्तान बन गए हैं, साथ ही टी20 में अब उपकप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे।
बीच में इस तरह की खबरें आई थीं कि शुभमन गिल एशिया कप के स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे। ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन नजर आएंगे, वहीं तीसरे सलामी बल्लेबाज की भूमिका यशस्वी जायसवाल निभाते हुए नजर आएंगे। लेकिन टीम का ऐलान किया गया तो उसमें यशस्वी का नाम नहीं था। अब चूंकि शुभमन गिल टीम के उपकप्तान हैं, इसलिए ये भी पक्का है कि वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे ही। लेकिन वे किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे, ये काफी अहम होने वाला है।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
