डेस्क : देश के कई हिस्सों में एयरटेल की सेवाएं बाधित हो गई हैं, जिससे यूजर्स को कॉलिंग और इंटरनेट इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं. एयरटेल नेटवर्क में आई इस खराबी के कारण, यूजर्स को नो सिग्नल की समस्या आ रही है, जिसके कारण वे न तो कॉल कर पा रहे हैं और न ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं. कई यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर जैसी वेबसाइटों पर भी अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं. इस आउटेज से वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन क्लासेज और डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.
