रोजगार

आयकर विभाग में निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन, 50 हजार से अधिक मिलेगा वेतन, जानें योग्यता

डेस्क : आयकर विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इनकम टैक्स विभाग ने कैंटीन अटेंडेंट पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tnincometax.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 22 सितंबर 2024 है।  लिखित परीक्षा अक्टूबर महीने आयोजित की जाएगी। जिसके एडमिट कार्ड 01 अक्टूबर से 05 अक्टूबर 2024 को जारी किए जाएंगे।

पात्रता मानदंड

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तय की गई है। वहीं, ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट रहेगी। इस भर्ती में उम्र की गणना 22 सितंबर 2024 के आधार पर होगी

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें इंग्लिश, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूट और जनरल अवेयरनेस से सवाल होंगे। सभी से 25-25 यानी कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सही सवाल के लिए 03 अंक दिए जाएंगे। वहीं गलत जवाब देने पर 1 अंक काटा जाएगा।

वेतन

इन पदों पर चयनित अभ्यर्थी को लेवल-1 के अनुसार 18000 से 56900 रुपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा।

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करते समय किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *