अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका : भारतीय मूल का डेल्टा पायलट कॉकपिट से गिरफ्तार, शराब के नशे में विमान उड़ाने का आरोप

डेस्क : अमेरिका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां भारतीय मूल के एक को-पायलट को उड़ान पूरी होने के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया. घटना डेल्टा एयरलाइंस की है, जहां को-पायलट रुस्तम भगवागर पर आरोप है कि वह फ्लाइट ऑपरेट करते वक्त शराब के नशे में थे. ये मामला फीनिक्स, एरिजोना के स्काई हार्बर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. जानकारी के मुताबिक, डेल्टा की एक फ्लाइट लास वेगास से फीनिक्स जा रही थी. जैसे ही विमान ने लैंड किया, ठीक 10 मिनट बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने सीधे कॉकपिट में जाकर को-पायलट को हिरासत में ले लिया.

अब सवाल उठता है कि पुलिस को कैसे पता चला कि को-पायलट नशे में है? दरअसल, जब रुस्तम भगवागर लास वेगास एयरपोर्ट पर फ्लाइट में चढ़ने वाले थे, तभी एक TSA (ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन) अधिकारी को उनका बर्ताव थोड़ा संदिग्ध लगा.

अधिकारी ने तुरंत इसकी सूचना संबंधित एजेंसियों को दी. फ्लाइट टेकऑफ हो चुकी थी, लेकिन सूचना के आधार पर फीनिक्स एयरपोर्ट पर पहले से तैयारी कर ली गई थी.

जैसे ही विमान ने फीनिक्स में लैंड किया, भगवागर को उतार कर फौरन ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया गया. रिपोर्ट में पाया गया कि उनके शरीर में अल्कोहल की मात्रा तय मानक से अधिक थी.

अब उनके खिलाफ अमेरिकी फेडरल एविएशन रेगुलेशन के तहत केस दर्ज किया गया है. अमेरिका में कानून कहता है कि कोई भी पायलट उड़ान से कम से कम 8 घंटे पहले शराब नहीं पी सकता और ड्यूटी के दौरान तो बिल्कुल नहीं.

डेल्टा एयरलाइंस ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और यात्रियों की सुरक्षा उनके लिए सबसे जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *