डेस्क : मध्य प्रदेश के सीहोर में एक प्राचीन गणेश मंदिर में एक शख्स बड़ा सा चाकू लेकर घुस गया और पुजारी और उनके बेटे को धमकी देने लगा. जिसके कारण श्रद्धालुओं में भी खौफ फैल गया. बताया जा रहा है की आरोपी महेश यादव ने मंदिर में पहुंचते ही पुजारी के बेटे जय दुबे और मंदिर सेवक लोकेश सोनी को गाली देने लगा और पुराना पैसा लौटाने का दबाव बनाने लगा. उसका कहना था कि उसने पहले किसी कानूनी मामले में पुजारी की आर्थिक मदद की थी और अब वह अपना पैसा वापस चाहता है.पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है. वीडियो में महेश यादव हाथ में एक तेज धार वाला हथियार लहराते हुए नजर आ रहा है. वह पुजारी के परिवार को धमकी देता है कि अगर अगले 24 घंटे में पैसा वापस नहीं मिला, तो वह फिर आकर गंभीर हमला करेगा.
यह मंदिर ना केवल सीहोर बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में श्रद्धा का केंद्र माना जाता है. घटना के समय मंदिर में कोई भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था, जिससे साफ है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कोई विशेष प्रबंध नहीं किया गया था.अब इस घटना के बाद प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं.
पुजारी पक्ष की ओर से घटना के बाद मंडी थाना में लिखित शिकायत दी गई. पुलिस ने महेश यादव के खिलाफ धार्मिक स्थल पर बाधा उत्पन्न करने, गंभीर धमकी देने और हथियार लहराने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 351(2) व आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है.