डेस्क : कानपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया.जब यात्रियों और टीटीई के बीच मारपीट हो गई. बताया जा रहा है की लेडीज कोच में बैठे टीटीई ने कुछ युवकों को कोच से हटाने की कोशिश की. जिसके बाद इनमें विवाद हुआ और इसके बाद इनके बीच मारपीट हो गई.यह घटना मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस की बताई जा रही है, जिसमें तीन टीटी सामान्य टिकटों की चेकिंग कर रहे थे. जब टीटी अनिकेश श्रीवास्तव ने महिला कोच में बैठे पुरुष यात्रियों से कोच खाली करने को कहा, तो कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया. इसी बीच बहस बढ़ गई और यात्रियों ने टीटी को घेरकर मारपीट शुरू कर दी. यह मारपीट प्लेटफॉर्म पर काफी देर तक चलती रही. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में सवार युवक राजगढ़ से छपरा की ओर जा रहे थे. इन लोगों ने जबरन महिला कोच में चढ़ने की कोशिश की, जिसे रोकने की कोशिश में विवाद बढ़ गया. रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह ग्रुप काफी शोर-शराबा कर रहा था. मारपीट की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंचा और कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया. हालांकि, जिन लोगों ने हाथापाई की, उनमें से कई मौके से भाग निकले. टीटी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.