डेस्क : एशिया कप 2025 पर छाए संकट के बादल हटते नजर आ रहे हैं। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला एशिया कप में कब और कहां खेला जाएगा, इसपर बड़ा अपडेट सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। ये मैच यूएई में होने का दावा किया जा रहा है।
WCL में भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द होने के बाद इस बात की चर्चाएं होने लगी थी कि एशिया कप और आईसीसी में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला खेला जाएगा या नहीं? एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को होना तय माना जा रहा है। एशिया कप 9 सितंबर से खेला जाएगा।
हालांकि, एशिया कप का अभी तक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही शेड्यूल जारी हो सकता है। भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में केला जाएगा क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है। इससे पहले 2023 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था क्योंकि उस साल वनडे वर्ल्ड कप था।