डेस्क :मुख्य अतिथि श्री संजीव जिंदल, अतिरिक्त सचिव, गृह मंत्रालय (आपदा प्रबंधन), ने सरकार की आपदा तैयारी एवं नागरिक भागीदारी की रणनीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और ऐसे प्रशिक्षण शिविर उस दिशा में बड़ा कदम हैं।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सेवा भारती और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के विशिष्ट आपदा शोध केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में “आपदा सन्नद्ध समाज निर्माण” विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का भव्य आयोजन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कन्वेंशन सेंटर में प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य समाज में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता, आत्मनिर्भरता एवं नेतृत्व निर्माण को प्रोत्साहित करना है
