डेस्क :स्मृति ईरानी: ‘उन्होंने कहा कि पलकें भी मत झपकाओ, समय भी मत बिताओ। बाकी लोग जो crew में थे उन सब ने इस बात की कहीं न कहीं खुशी जाहिर की और यह भी कहा जल्दी से बैग बांधो और दिल्ली जाओ क्योंकि राष्ट्र सेवा से बड़ी सेवा और ऐसा बड़ा सौभाग्य और कोई नहीं है।’
नई दिल्ली। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में अपने अभिनय और राजनीतिक करियर के बारे में कई खुलासे किए। यह शो आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित होगा
