डेस्क : संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर में घुसकर धमकी देनेवाले शख्स को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सांसद जियाउर्रहमान और उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई थी। सांसद के घर पर केयर टेकर के रूप में काम करने वाले लोधी सराय निवासी कामिल ने तहरीर दी थी। इसमें कहा गया है कि दूसरे समुदाय का यह युवक 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में घुसने का प्रयास कर चुका है, वही अब धमकी देकर गया है।
तहरीर में कहा गया है कि बृहस्पतिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे एक युवक घर में आया था, जिसने सांसद जियाउर्रहमान और उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क के बारे में पूछा। जब उसको बताया गया कि इस समय दोनों लोग घर पर नहीं है तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने कहा कि सांसद और उसके पिता ने बहुत परेशान किया है, वह जान ले लेगा। जब विरोध किया गया तो वह गाली-गलौज करता हुआ भाग गया।
तहरीर में कहा गया है कि धमकी देने वाला युवक 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में भी घुसने का प्रयास कर चुका है। वह माहौल खराब करना चाहता है। तहरीर में कहा है कि सांसद और उनके पिता की जान को खतरा है। इसलिए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।