डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट के तीसरे मुकाबले का आज चौथा दिन है। इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर समाप्त हुई है। भारत को जीत के लिए 193 रन बनाने हैं। फिलहाल भारत की दूसरी पारी जारी है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए हैं। भारत को दूसरी पारी में पांच रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा है। यशस्वी जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं।
