डेस्क :विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस, ईरान और मेक्सिको के अपने समकक्षों से मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर ने रविवार को ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर इन नेताओं से मुलाकात कीजयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ अपनी बैठक के दौरान द्विपक्षीय सहयोग, पश्चिम एशिया, ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) पर चर्चा की। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ब्रिक्स 2025 के इतर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलकर अच्छा लगा।’’
उन्होंने ईरान के अपने समकक्ष सईद अब्बास अराघची से भी मुलाकात की और उनके साथ क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की। जयशंकर ने कहा, ‘‘इस (रविवार) शाम ईरान के विदेश मंत्री अराघची से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत हाल के क्षेत्रीय घटनाक्रम पर केंद्रित रही
