डेस्क : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ एक बार फिर अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं. दरअसल, उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट करते हुए दावा किया कि पाकिस्तान ने एशियन यूथ गर्ल्स नेटबॉल चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीत लिया है, वो भी पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए. लेकिन उनकी यह बात पूरी तरह गलत निकली. वास्तविकता यह है कि एशियन यूथ गर्ल्स नेटबॉल चैंपियनशिप 2025 दो समूहों में खेली गई थी. एक था चैम्पियनशिप ग्रुप और दूसरा था प्लेट ग्रुप. पाकिस्तान प्लेट ग्रुप का हिस्सा था और उन्होंने उस ग्रुप में टॉप जरूर किया, लेकिन वो चैम्पियनशिप टाइटल के लिए खेलने वाली मुख्य टीमों में शामिल नहीं थे. ऐसे में तकनीकी रूप से पाकिस्तान को विजेता कहना गलत है. असल में पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रहा, जबकि भारत पांचवें स्थान पर रहा. सोशल मीडिया पर लोग शहबाज़ शरीफ के इस झूठे दावे पर जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं और इसे “हास्यास्पद प्रचार” बताया जा रहा है.