मधुबनी : जद (यू) शिक्षा प्रकोष्ठ को जिला में मजबूती प्रदान करने की तरफ एक कदम और बढ़ाते हुए प्रकोष्ठ के जिला महासचिव के रूप में सकरी निवासी मोहम्मद नौशाद का मनोनयन किया गया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नारायण भंडारी, जिला पार्षद सईदा बानो, राधाकांत चौधरी, प्रमिला, गोपाल झा सहित जदयू के अन्य लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर नवमनोनीत जिला महासचिव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार, स्थानीय सांसद रामप्रीत मंडल को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो पार्टी एवं शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गए सभी जिम्मेदारियों को निभाने की पूरी कोशिश करेंगे।